 प्रयागराज 04 फरवरी।उत्तर प्रदेश के प्रयागराज मेंआज मौनी अमावस्या पर कुंभ का दूसरा शाही स्नान हो रहा है।
प्रयागराज 04 फरवरी।उत्तर प्रदेश के प्रयागराज मेंआज मौनी अमावस्या पर कुंभ का दूसरा शाही स्नान हो रहा है।
तीन करोड़ से अधिक लोगों के आज गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन संगम में स्नान करने का अनुमान है। मेला प्रशासन के अनुसार डेढ़ करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच चुके हैं। उत्तर प्रदेशके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौनी अमावस्या पर लोगों को बधाई दी है।
महानिर्माणी और अटल अखाड़ों के साधु और संतों ने सबसे पहले संगम नोज पर बने घाटों पर पवित्र डुबकी लगाई।विभिन्न अखाड़ों द्वारा शाही स्नान की प्रक्रिया दोपहर बाद तक जारी रहेगी।पूरा क्षेत्र शंख, घंटियों, नगाड़ों और मंत्रों तथा भजन और कीर्तन की ध्वनि के साथगूंज रहा है।
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। दिव्य, भव्य और स्वच्छ कुंभके लिए एक लाख 20 हजार से अधिक शौचालय बनाये गये है और 20 हजार से अधिक कुड़ेदान अलग-अलगस्थानों पर रखे गये हैं।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					