Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / देश में पिछले 24 घंटे में मिले 34884 नए संक्रमित मरीज

देश में पिछले 24 घंटे में मिले 34884 नए संक्रमित मरीज

नई दिल्ली 18 जुलाई।देश में पिछले 24 घंटे में 34 हजार 884 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही मरीजों की संख्‍या 10 लाख 38 हजार 716 हो गई है। एक दिन में 671 लोगों की मौत के साथ कुल संख्‍या 26 हजार 273 तक पहुंच गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित कुल छह लाख 53 हजार 751लोग स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। इस तरह स्‍वस्‍थ होने वालों का प्रतिशत 62.93 प्रतिशत तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में करीब 18 हजार लोग स्‍वस्‍थ हुए हैं। फिलहाल कोरोना के सक्रिय संक्रमित लोगों की कुल संख्‍ंया तीन लाख 58 हजार 692 हो गई है।

पांच राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों लद्दाख,दिल्‍ली,हरियाणा,राजस्‍थान और उत्‍तराखण्‍ड में स्‍वस्‍थ होने वालों का प्रतिशत 73 से अधिक है। 19 राज्‍य और केन्‍द्रशासित प्रदेश में स्‍वस्‍थ होने वालों का राष्‍ट्रीय प्रतिशत 62.93 से अधिक है।