राजधानी में स्वच्छता को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए सोमवार से एमसीडी मेगा सफाई अभियान शुरू करेगी। मेयर राजा इकबाल सिंह ने बताया कि यह अभियान उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्देश पर संचालित होगा। इसके तहत राजधानी के सभी रोड, गलियां, फुटपाथ, पार्क, स्कूल और बैक लेन की विशेष सफाई की जाएगी।
मेयर ने बताया कि सफाई कर्मचारी प्रतिदिन सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक दो बार सफाई करेंगे। जगह-जगह पड़े मलबे को भी उठाकर निर्धारित स्थानों पर निस्तारित किया जाएगा।
अभियान को जनभागीदारी से सफल बनाने के लिए सभी पार्षदों को निर्देश दिए गए हैं। वे अपने क्षेत्रों में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, मार्केट एसोसिएशन, धार्मिक व सामाजिक संगठनों, एनजीओ आदि के साथ मिलकर श्रमदान करेंगे।
मेगा अभियान में पार्षदों के साथ-साथ जोनल चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन भी वार्ड स्तर पर सफाई कार्यों में भाग लेंगे। मेयर स्वयं भी अधिकारियों के साथ विभिन्न वार्डों का दौरा करेंगे और श्रमदान करेंगे। एमसीडी स्कूलों, पार्कों, रिहायशी इलाकों और उन क्षेत्रों में भी सफाई की जाएगी जो नियमित सफाई से वंचित रह जाते हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India