Monday , May 20 2024
Home / MainSlide / पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा शुरू

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा शुरू

नई दिल्ली 17अगस्त।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा भाजपा मुख्‍यालय से शुरू हो गई है। अंतिम संस्‍कार आज शाम स्‍मृति स्‍थल पर किया जाएगा।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह और पार्टी के अन्‍य नेताओं ने पार्टी मुख्‍यालय में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्‍न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए राजधानी में दीनदयाल उपाध्‍याय मार्ग पर भाजपा मुख्‍यालय में रखा गया था। विभिन्‍न राजनीतिक दलों के नेताओं और गणमान्‍य व्‍यक्तियों ने दिवंगत नेता को अंतिम श्रद्धांजलि दी।

भूटान नरेश जिग्‍मे खेसर नामग्‍याल वांगचुक और श्रीलंका के कार्यकारी विदेशमंत्री लक्ष्‍मण क्रियाला ने श्री वाजपेयी के पार्थिव शरीर पर पुष्‍पांजलि अर्पित की।

श्री वाजपेयी का पार्थिव शरीर कल शाम से उनके सरकारी आवास कृष्‍ण मेनन मार्ग पर रखा गया था, जहां राज्‍यों के राज्‍यपालों, मुख्‍यमंत्रियों, तीनों सेना प्रमुखों, राजनीतिक दलों के नेताओं, राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ प्रमुख और गणमान्‍य व्‍यक्तियों सहित सभी वर्गों के लोगों ने उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

भाजपा मुख्‍यालय से अंतिम यात्रा पंडित दीनदयाल मार्ग, बहादुर शाह ज़फर मार्ग, दिल्‍ली गेट, नेताजी सुभाष मार्ग और शांति वन होते हुए राजघाट के नजदीक स्‍मृति स्‍थल पर पहुंचेगी।

जनसमूह के अंतिम यात्रा में भाग लेने के मद्देनज़र मध्‍य दिल्‍ली में सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी कर दी गयी है। दो हजार से अधिक सुरक्षार्मियों को तैनात किया गया है।