बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी मैदान पर आज आरसीबी का सामना केकेआर से होना है। आज ही से आईपीएल 2025 की फिर से शुरुआत हो रही है। चिन्नास्वामी में होने वाले मैच के लिए विराट कोहली के फैंस ने तगड़ा प्लान बनाया है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है।
किंग कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया है और फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेटर को ट्रिब्यूट देने की कोशिश में जुटे हैं। फैंस ने एक खास कैंपेन शुरू किया है, जिसमें सभी से आज आरसीबी की लाल और काली जर्सी की जगह सफेद रंग की जर्सी पहनने की अपील की हैं। इसका मकसद सिर्फ कोहली के प्रति सम्मान जताना, जिन्होंने हाल ही में टेस्ट से संन्यास का एलान किया।
Virat Kohli को ट्रिब्यूट देने का फैंस का खास प्लान
दरअसल, बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर फेरीवालों ने बाहरी हिस्से में फुटपाथों को अस्थायी बाजार में बदल दिया, ताकि वे इस मौके का लाभ उठा सकें। सफेद रंग की जर्सी का आज चिन्नास्वामी में अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है।
कोहली ने अचानक टेस्ट से संन्यास लेकर फैंस का दिल तोड़ दिया था। फैंस को सबसे ज्यादा दुख इस बात का है कि दिग्गज को कोई सम्मान नहीं मिला। वह चाहते हैं कि किंग कोहली को सम्मान दिया जाए, जिसके लिए सभी फैंस ने ये प्लान बनाया है कि वह चिन्नास्वामी में आज सफेद रंग की जर्सी पहनकर मैच देखने आएंगे।
सोशल मीडिया पर फैंस लगातार ये अपील कर रहे हैं कि कोहली को सम्मान देने के लिए आज सफेद रंग की जर्सी में स्टेडियम आए। एक यूजर ने लिखा कि भाई 1000 रुपये की एक जर्सी बिक रही हैं, तो दूसरे यूजर ने लिखा कि कुछ भी हो आज हम सबको एकता दिखानी हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India