मास्को 22 जून। 21वें फीफा फुटबॉल विश्वकप में इस समय नाइजीरिया और आइसलैंड का मुकाबला जारी है।आज रात सर्बिया का मुकाबला स्विट्ज़रलैंड से होगा।इससे पहले ब्राज़ील ने कोस्टारिका को 2-0 से हरा दिया।
फिलिप कूटिन्हो और नेमार ने आखिरी छह मिनट के अंदर दो गोल दागकर ब्राजील को कोस्टारिका पर 2-0 से जीत दिलाकर पांच बार के चैंपियन की फीफा विश्व कप के अगले दौर में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा। कोस्टारिका के रक्षकों खासतौर से गोलकीपर केलार नेवास के अच्छे प्रदर्शन से ब्राजील कुछ अच्छे मौके बनाने के बावजूद डेढ़ घंटे से भी अधिक समय तक गोल के लिये तरसता रहा। ऐसे में दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम के पहले मिनट में कूटिन्हो ने गोल दागा। खेल समाप्त होने की सीटी बजने से एक मिनट पहले नेमार ने भी गोल करके कोस्टारिका का सफर ग्रुप चरण तक सीमित कर दिया।
इस जीत से ब्राजील ग्रुप ई में दो मैचों में चार अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गया है। ब्राजील अपने आखिरी मैच में 27 जून को सर्बिया से और कोस्टारिका-स्विट्जरलैंड से भिड़ेगा।