मुबंई 07 फरवरी।भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो दर में चौथाई प्रतिशत की आज कमी करने की घोषणा की।इससे ऋण की दरों में कमी हो सकती है।
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति ने रेपो दर चौथाई प्रतिशत कम कर 6.5प्रतिशत से घटाकर 6.25 प्रतिशत कर दी।आज हुई समिति की द्विमासिक छठी बैठक में रिवर्स रेपो दर 6 प्रतिशत और बैंक दर 6 दशमलव 5 प्रतिशत करने की भी स्वीकृति दी गई।
बैंक ने कहा कि जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान खुदरा मुद्रास्फीति की दर 2 दशमलव 4 प्रतिशत रहेगी जो पिछले वर्ष अप्रैल से सितंबर के दौरान 3 दशमलव 4 प्रतिशत थी।
समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस वर्ष रबी की बुआई पिछले वर्ष की तुलना में 4 प्रतिशत कम हुई है लेकिन रबी मौसम के अंत तक यह कमी पूरी हो जाने की संभावना है। छह सदस्यीय समिति ने कहा है कि देश के आर्थिक विकास में कई प्रकार की चुनौतियां हैं। समिति ने निजी क्षेत्र में पूंजी निवेश पर बल दिया है।