
रायपुर 26 फरवरी।छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने गौठान समितियों द्वारा पुवाल परिवहन तथा गोबर खरीद में अनियमितता के मामले की जांच सदन की प्रश्न एवं संदर्भ समिति से करवाने की घोषणा की है।
मंत्री श्री अग्रवाल ने प्रश्नोत्तरकाल में भाजपा सदस्य अजय चन्द्राकर के प्रश्नों के उत्तर में कहा कि पैरा (पुवाल) की खरीद नही हुई है बल्कि वह दान में मिला है।उसके परिवहन के लिए 53 करोड़ रूपए से अधिक की राशि गौठान समितियों को दी गई है।उन्होने कहा कि पैरा के परिवहन के लिए राशि का प्रावधान योजना में है।श्री चन्द्राकर ने कहा कि 14वें एवं 15वें राशि वित्त आयोग की राशि नियमों के विरूद्ध दी गई है जबकि यह राशि पंचायतों की है।
मंत्री ने स्वीकारा कि 14वें एवं 15वें राशि वित्त आयोग की राशि भी दी गई है लेकिन वह नियमों के मुताबिक ही है।उन्होने कहा कि सभी जिलों में इस राशि से पैरे कै परिवहन हुआ है।श्री चन्द्राकर ने कहा कि इस राशि से पैरे का परिवहन नही हो सकता है।उन्होने कहा कि मंत्री ने सभी जिलों का उल्लेख किया है जबकि केवल तीन जिलों में वित्त आयोग की राशि से पैरे कै परिवहन हुआ है।मंत्री ने कहा कि नियमों के मुताबिक 10 प्रतिशत राशि खर्च की जा सकती है।उन्होने कहा कि पैरे का परिवहन ट्रैक्टर एवं अन्य छोटी गाडियों से हुआ है और परिवहन की राशि 250 से एक हजार तक भुगतान की गई है।
श्री चन्द्राकर ने कहा कि पैरा दान में नही मिला है और उसका फर्जी परिवहन हुआ है।उन्होने मंत्री से मामले की जांच सदन की समिति से करवाने की मांग की।मंत्री ने इस पर पांच वरिष्ठ अधिकारियों की समिति बनाकर जांच की घोषणा की।इस पर आपत्ति करते हुए श्री चन्द्राकर ने कहा कि इससे सच सामने नही आ पायेगा।उन्होने सदन की समिति से जांच करवाने पर जोर दिया।मंत्री ने इस पर माले की जांच सदन की प्रश्न एवं संदर्भ समिति को सौंपने की घोषणा की।
इसके तुरंत बाद भाजपा सदस्य लता उसेन्ड़ी ने कोन्डागांव में गोबर खरीद में अनियमितता का मामला उठाया और मामले की जांच सदन की समिति से करवाने की मांग की।अध्यक्ष डा.रमन सिंह ने इस पर मंत्री की राय ली,मंत्री श्री अग्रवाल ने इस मामले की भी जांच प्रश्न एवं संदर्भ समिति को सौंपने की घोषणा की।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India