14 साल बाद आया फाइनल डेस्टिनेशन फ्रेंचाइजी का छठा पार्ट इस वक्त में धमाल मचा रहा है। भले ही टक्कर में मिशन इम्पॉसिबल रिलीज हो गई है, लेकिन फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। 5 दिन में ही इसने इतना तगड़ा कलेक्शन कर लिया है जहां तक पहुंचने के लिए शायद मिशन इम्पॉसिबल को काफी दिन लग सकते हैं।
इस बात में कोई शक नहीं है कि हॉरर फिल्में हमेशा से ही दर्शकों का फेवरेट जॉनर रही हैं, लेकिन एक्शन से टक्कर लेना बड़ी बात है। मगर फाइनल डेस्टिनेशन के चलते शायद मिशन इम्पॉसिबल का ही बुरा हाल न हो जाए। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि जहां तीन दिन में मिशन इम्पॉसिबल ने दुनियाभर में मात्र 150 करोड़ रुपये ही कमाए हैं, वहीं फाइनल डेस्टिनेशन 6 ने पांच दिन में टॉम क्रूज की फिल्म से चार गुना कमा लिए हैं।
फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
जैक लिपोव्स्की और एडम स्टीन के निर्देशन में बनी फाइनल डेस्टिनेशन पिछले 25 सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2000 में आई थी। उस वक्त इसने दमदार कलेक्शन किया था। यही नहीं, इसके दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें पार्ट ने भी बॉक्स ऑफिस पर धांसू बिजनेस कर दुनियाभर में तबाही मचाई थी और अब छठे की बारी है।
15 मई को फाइनल डेस्टिनेशन 6 सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म ने दुनियाभर में पहले दिन कमाई से इतिहास रच दिया था। भारत में भी इसका कलेक्शन दमदार था। सैकनिल्क के मुताबिक, पांच दिन में फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस ने दुनियाभर में 875 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार हो गई है।
भारत में भी फाइनल डेस्टिनेशन का जलवा
हॉलीवुड फिल्मों का क्रेज भारत में भी कम नहीं है। फाइनल डेस्टिनेशन ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 4.5 करोड़ रुपये से खाता खोला था। वहीं, बीते दिन यानी सोमवार को कारोबार 2.8 करोड़ रुपये रहा। पिछले 5 दिनों में इस फिल्म ने भारत में 25.25 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। दूसरी ओर तीन दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल तो भारत में फाइनल डेस्टिनेशन से आगे निकल गई। इसने यहां अभी तक 40 करोड़ रुपये के ऊपर कमाया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India