लखनऊ/देहरादून 08 फरवरी।उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में ज़हरीली शराब पीने से 41 लोगों की मौत हो गयी है।
उत्तर प्रदेश में कुशीनगर और सहारनपुर ज़िलों में 27 लोगों की मृत्यु हुई है। कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। राज्य सरकार ने मृतकों के निकट परिजन को दो लाख रुपये तथा अस्पताल में भर्ती लोगों को 50-50 हज़ार रुपये देने की घोषणा की है।
राज्य सरकार ने 10 पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया है। कुशीनगर में आबकारी निरीक्षक और चार कांस्टेबल निलम्बित किये गये हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज़हरीली शराब बनाने वालों के खिलाफ 15 दिन तक आबकारी विभाग और पुलिस का संयुक्त अभियान चलाने का निर्देश दिया है।
उत्तराखंड में हरिद्वार ज़िले के भगवानपुर ब्लॉक में ज़हरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गयी। अनेक लोगों को गम्भीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य सरकार ने चार पुलिसकर्मी और आबकारी विभाग के 13 अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निलम्बित कर दिया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India