
नई दिल्ली 20 मई।जाने माने उद्योगपति एवं सांसद नवीन जिन्दल के नेतृत्व वाले जिन्दल स्टील के 20 हजार से भी अधिक कर्मचारी सीमावर्ती गांवों के पुनर्वास के लिए एक दिन का वेतन देंगे।
आपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सेना ध्वारा की गई गोलाबारी में जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले हजारों नागरिकों को भीषण मानवीय संकट का सामना करना पड़ रहा है। बर्बर गोलाबारी में निर्दोष लोगों की जान गई और घर-गांव तबाह हो गए।ऐसे कठिन समय में जिन्दल स्टील के चेयरमैन और कुरुक्षेत्र से लोकसभा सांसद नवीन जिन्दल ने एक संवेदनशील और मानवीय पहल करते हुए इन पीड़ित परिवारों के पुनर्वास में सहयोग का संकल्प लिया है।
जिन्दल समूह की विज्ञप्ति के अनुसार इस पहल के तहत श्री जिन्दल ने राहत एवं पुनर्वास कार्यों के लिए सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है। इस सहयोग में जिन्दल स्टील समूह के 20,000 से अधिक कर्मचारियों द्वारा स्वेच्छा से अपना एक दिन का वेतन देना भी शामिल है। यह सहायता एक व्यक्तिगत दायित्व के साथ साथ एक सामूहिक राष्ट्रीय कर्तव्य भी है।
श्री जिन्दल ने कहा, “सीमा पर रहने वाले हमारे नागरिक भी सैनिकों से कम नहीं हैं। उनका साहस, धैर्य और बलिदान प्रेरणास्पद है। आज जब वे कठिनाई में हैं, तो उनकी सहायता करना हम सभी का नैतिक और राष्ट्रीय कर्तव्य है। हम देशवासियों से अपील करते हैं कि वे भी इस पुनीत कार्य में योगदान दें।”
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India