Friday , May 23 2025
Home / MainSlide / सीएम योगी के आ रहे दूत, आगरा में जानेंगे विकास कार्यों की जमीनी हकीकत

सीएम योगी के आ रहे दूत, आगरा में जानेंगे विकास कार्यों की जमीनी हकीकत

सीएम योगी के दूत परिवहन आयुक्त बृजेश नारायण सिंह आगरा आ रहे हैं। वे 50 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 50 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए नोडल अधिकारी नामित किए हैं। सीएम के दूत बनकर परिवहन आयुक्त बृजेश नारायण सिंंह शनिवार को सत्यापन के लिए आगरा आएंगे। सर्किट हाउस में समीक्षा करेंगे।

जिले में जल जीवन मिशन के तहत 50-50 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई योजनाएं निर्माणाधीन हैं। जिनके लिए सीएम ने प्रदेशभर में नोडल अधिकारी दूत बनाकर भेजे हैं। आगरा के लिए परिवहन आयुक्त को नियुक्त किया गया है। वे शनिवार सुबह 10 बजे सर्किट हाउस आएंगे। जहां विकास कार्यों की समीक्षा और फिर भौतिक सत्यापन के लिए जाएंगे।

रविवार को भी विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। बैठक के बाद आगरा से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। इधर, नोडल अधिकारी के आगमन के मद्देनजर जल जीवन मिशन, जल निगम व अन्य विकास कार्यों से जुड़े विभागों के अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं।