Saturday , September 21 2024
Home / MainSlide / देश के इन हिस्सों में 2-3 दिनों में भारी बारिश की संभावना

देश के इन हिस्सों में 2-3 दिनों में भारी बारिश की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 2-3 दिनों के दौरान मध्य भारत में भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक, एक निम्न दबाव का क्षेत्र पूर्वोत्तर अरब सागर के साथ-साथ सौराष्ट्र और कच्छ के आसपास के तटीय क्षेत्रों और दक्षिण-पूर्वी पाकिस्तान के ऊपर बना हुआ है। इसके भारतीय तट से दूर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। अगले 12 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर अरब सागर और पड़ोस के ऊपर एक दबाव के रूप में तेज होने की संभावना है।