फिल्मी दुनिया से एक दुखद खबर सामने आ रही है जिसने लोगों को दंग कर दिया है। सन ऑफ सरदार और यमला पगला दीवाना जैसी फिल्मों मे नजर आए जाने-माने अभिनेता मुकुल देव का निधन हो गया है। वह सिर्फ 54 साल के थे।
मुकुल देव ने भारतीय सिनेमा और टीवी इंडस्ट्री में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। उन्होंने अपनी हर भूमिका से लोगों का ध्यान खींचा और तारीफें बटोरीं। अचानक उनके निधन ने उनके चाहने वालों को दंग कर दिया है।
नहीं रहे मुकुल देव
कहा जा रहा है कि मुकुल देव का निधन शुक्रवार की रात को हुआ है। शनिवार की सुबह उनके दोस्त और जान-पहचान को जब पता चला कि अभिनेता इस दुनिया में नहीं रहे तो लोग उनके घर पहुंचने लगे। अभी तक उनके निधन का कारण नहीं पता चला है। हालांकि, कहा जा रहा है कि वह पिछले कुछ वक्त से ठीक नहीं थे। तबीयत खराब होने की वजह से वह अस्पताल में भी भर्ती हुए थे।
मनोज बाजपेयी का छलका दर्द
मनोज बाजपेयी ने मुकुल देव के निधन पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने दोस्त की तस्वीर शेयर करते हुए नम आंखों से लिखा, “मैं जो महसूस कर रहा हूं उसे शब्दों में बयां करना मुमकिन नहीं है। मुकुल एक भाई की तरह थे, एक कलाकार जिनकी गर्मजोशी और जुनून बेजोड़ था। बहुत जल्दी, बहुत कम उम्र में चले गए। उनके परिवार और इस नुकसान से दुखी सभी लोगों के लिए शक्ति की प्रार्थना करता हूं। मिस यू मेरी जान। जब तक हम फिर से नहीं मिलते। ओम शांति।”
इन टीवी शोज-फिल्मों में किया काम
मुकुल देव ने 1996 में टीवी शो से डेब्यू किया था। वह कई टीवी शोज में नजर आए और फिर फिल्मों में अपनी शुरुआत की। उनकी पहली फिल्म थी दस्तक जिसमें उन्होंने एसीपी रोहित मल्होत्रा का किरदार निभाया था। उन्होंने किला, वजूद, कोहराम, मुझे मेरी बीवी से बचाओ और सन ऑफ सरदार जैसी फिल्मों में काम किया। इसके अलावा वह आर राजकुमार, जय हो में खलनायक भी बन चुके थे। उनके फेमस टीवी शोज में प्यार जिंदगी है, कहानी घर घर की और कहीं दिया जले कहीं जिया नाम शामिल हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India