जयपुर 09 फरवरी।राजस्थान सरकार ने गुर्जर आरक्षण समिति के नेताओं से बातचीत करने के लिए तीन सदस्यीय मंत्रिमण्डलीय समिति गठित की है।
आंदोलनकारी सरकारी नौकरियों में पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर सवाईमाधोपुर में मलारना डूंगर में मुम्बई-दिल्ली रेल पटरियों पर बैठे हैं। इस कारण कई ट्रेने रद्द की गई हैं और कई के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।करौली-हिण्डोन रोड को भी आंदोलनकारियों ने जाम कर दिया है। प्रभावित जिलों में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात कर दिये गये हैं।
इस बीच राज्य मानवाधिकार आयोग ने गुर्जर आंदोलन का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को आंदोलन से प्रभावित लोगों के लिए उठाये गये कदमों की जानकारी सोमवार तक देने को कहा है।