भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने हाल ही में असम के गुवाहाटी में स्थित कामाख्या देवी मंदिर के दर्शन किए हैं। उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों से पहले मां कामाख्या का आशीर्वाद लिया।
उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि सितंबर 2024 से अब तक ये दूसरी बार रहा जब वह हेड कोच बनने के बाद इस मंदिर में दर्शन करने आए। जब वह केकेआर के मेंटर थे, तब उन्होंने गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लीग मैच से पहले कामाख्या मंदिर का दौरा किया था।
Gautam Gambhir ने मां कामाख्या का लिया आशीर्वाद
दरअसल, कामाख्या देवी मंदिर भारत के सबसे शक्तिशाली शक्तिपीठों में से एक है और यह असम की राजधानी दिसपुर से लगभग 10 किलोमीटर दूर नीलांचल पहाड़ियों पर स्थित है। इस मंदिर की एक खास बात यह है कि यहां देवी की कोई मूर्ति या चित्र स्थापित नहीं है, बल्कि यहां देवी की योनि की पूजा एक प्राकृतिक कुंड के रूप में की जाती है। यह तंत्र विद्या के लिए भी प्रसिद्ध है।
अब गौतम गंभीर पिछले 8 महीने में दूसरी बार मां कामाख्या का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। उन्हें हाथ जोड़कर भगवान की प्रार्थना करते हुए देखा जा रहा है। गंभीर के माथे पर तिलक और उन्होंने गले में लाल रंग की चुनरी (माता की चुनरी) पहनी है।
कामाख्या मंदिर की मान्यता है कि जो भक्त इस मदिर के तीन बार दर्शन कर लेता हैं, उन्हें सांसारिक बंधनों से मुक्ति मिल जाती है।इस मंदिर में कुंड हैं, जहां लोग फूल अर्पित कर पूजा-अर्चना करते हैं। मान्यता है कि कुंड देवी सती की योनि का भाग है। इसी वजह से कुंड को ढककर रखा जाता है। गौतम गंभीर ने भी इस मंदिर के तीन बार दर्शन कर लिए हैं।
IND vs ENG Test Series: 20 जून से होगा टेस्ट सीरीज का आगाज
भारत का इंग्लैंड का दौरा 20 जून से शुरू होना है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के तहत भारत की ये पहली टेस्ट सीरीज होगी। भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गि के पास है, जबकि ऋषभ पंत उपकप्तान होंगे।
IND vs ENG Test Series Full Schedule
पहला टेस्ट: 20-24 जून, हेडिंग्ले (लीड्स)
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, एजबेस्टन (बर्मिंघम)
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स (लंदन)
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, द ओवल (लंदन)
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India