Saturday , August 2 2025
Home / खेल जगत /  मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के बाद ‘जैसबॉल’ ने भारत को दिलाई बढ़त, इंग्लैंड बैकफुट पर

 मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के बाद ‘जैसबॉल’ ने भारत को दिलाई बढ़त, इंग्लैंड बैकफुट पर

भारतीय क्रिकेट टीम द ओवल मैदान पर खेल जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं ले जा सकी और 20 रनों का इजाफा कर 224 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को जो शुरुआत दी उससे लगा था कि मेजबान टीम बड़ा स्कोर हासिल कर लेगी। तभी मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी घातक गेंदबाजी से पासा पलटा और इंग्लैंड को पहली पारी में 247 रनों पर ढेर कर दिया।

इंग्लैंड के पास 23 रनों की बढ़त थी जिसे भारत ने दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक उतार दिया है और स्टम्पस तक दो विकेट खोकर 75 रन बना लिए हैं। भारत के पास 52 रनों की बढ़त है। यशस्वी जायसवाल 51 और नाइट वॉचमैन आकाशदीप चार रन बनाकर खेल रहे हैं।

20 रनों पर खोए 4 विकेट
भारत ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 204 रनों के साथ की थी। उम्मीद थी कि करुण नायर और पिछले मैच में शतकीय पारी खेल भारत को सीरीज में बचाए रखने वाले वॉशिंगटन सुंदर बड़ा स्कोर करेंगे। नायर ने 52 रनों से पारी को आगे बढ़ाया और पांच रनों के इजाफा कर पवेलियन लौट गए। उनको जोश टंग ने एलबीडब्ल्यू किया। नायर ने अपनी 57 रनों की पारी में 109 गेंदों का सामना किया आठ चौके मारे। सुंदर को गस एटकिंसन ने आउट कर भारत को आठवां झटका दिया। उन्होंने 55 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 26 रन बनाए।

एटकिंसन ने फिर मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को बिना खाता खोले आउट कर भारत की पारी समेट दी। आकाशदीप नाबाद रहे लेकिन खाता नहीं खोल सके।

इंग्लैंड की दमदार शुरुआत
बेन डकेट और जैक क्रॉली ने इंग्लैंड टीम को तेज शुरुआत दी। दोनों ने आक्रामक रुख अपनाया और कुछ तेज शॉट खेले। 92 रनों तक टीम का स्कोर पहुंच चुका था। यहीं डकेट ने आकाशदीप की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलना चाहा और गेंद उनके बल्ले को छूती हुई विकेटकीपर ध्रुव जुरैल के हाथों में चली गई। डकेट ने 43 रन बनाए। कृष्णा ने 129 के कुल स्कोर पर क्रॉली की अर्धशतकीय पारी का अंत कर दिया। उन्होंने 57 गेंदों का सामना कर 14 चौके मारे।

सिराज का कहर
इसके बाद सिराज अपनी गेंदों का कहर बरपाया और इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। उन्होंने पहले इस मैच में टीम की कप्तानी कर रहे ओली पोप को एलबीडब्ल्यू किया जो 22 रन ही बना सके। इसके बाद जो रूट भी सिराज की गेंद को पैडों पर खा गए और आउट हो गए । रूट के बल्ले से निकले 29 रन। जैकब बैथेल को भी सिराज ने एलबीडब्ल्यू किया।

कृष्णा ने भी दिखाया दम
उनके बाद कृष्णा ने इंग्लैंड के निचले क्रम को ढेर कर उसे ज्यादा आगे नहीं जाने दिया। उन्होंने पहले विकेटकीपर जैमी स्मिथ (8) को आउट किया। उसके बाद जेमी ओवरटन को खाता भी नहीं खोलने दिया। एटकिंसन को कृष्णा ने आकाशदीप के हाथों कैच कराया। हैरी ब्रूक इस बीच विकेट पर खड़े थे और अर्धशतक पूरा कर चुके थे। सिराज ने उनको बोल्ड किया। क्रिस वोक्स चोटिल हैं और इस मैच से बाहर हैं जिसके चलते वह बैटिंग करने नहीं आए और नौ विकेट पर ही इंग्लैंड की टीम ढेर हो गई। सिराज और कृष्णा ने चार-चार विकेट लिए। आकाशदीप के हिस्से एक विकेट आया।

भारत की दूसरी पारी
भारत ने आसानी से इंग्लैंड की बढ़त को उतार दिया और इसमें यशस्वी जायसवाल की आक्रामक बैटिंग का अहम रोल रहा। उन्होंने चौकों की बारिश कर दी। दूसरे ओपनर केएल राहुल कुछ खास नहीं कर सके। जोश टंग ने उन्हें 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जो रूट के हाथों कैच कराया। वह सात रन ही बना सके।

इस बीच यशस्वी ने अर्धशतक पूरा कर लिया। उसके तुरंत बाद ही एटकिंसन ने साई सुदर्शन को एलबीडब्ल्यू कर दिया। सुदर्शन ने सिर्फ 11 रन ही बनाए। सुदर्शन का ये विकेट 70 के कुल स्कोर पर गिरा। इसके बाद खराब रौशनी के कारण दिन का खेल जल्दी खत्म कर दिया गया। यशस्वी ने 49 गेंदों का सामना किया है और सात चौकों के अलावा दो छक्के मारे।