Wednesday , December 24 2025

मुक्केबाज गौरव सोलंकी क्वार्टर फाइनल में

सोफिया (बल्गारिया) 17 फरवरी।भारत के मुक्केबाज गौरव सोलंकी और नमन तंवर  स्त्रांदजा टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।

गौरव सोलंकी ने 52 किलोग्राम वर्ग में कजाख्स्तान के अनवर मुज़ापारोफ को कड़े मुकाबले में 3-2 से हराया। 19 वर्ष के नमन तंवर ने 91 किलोग्राम वर्ग में एकतरफा मुकाबले में पोलैंड के माइकल सोजिन्सकी पर 5-0 से जीत हासिल की।

क्वार्टर फाइनल में सोलंकी का मुकाबला उजबेकिस्तान के फायजोफ खुदोनोयाज़ार से जबकि तंवर का मुकाबला यूक्रेन के सेरहिल होरस्कोफ के साथ होगा।