रायपुर 17 फरवरी।छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के कई क्षेत्रों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुई क्षति की जानकारी सभी कलेक्टरों से मांगी है।
राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव ने समस्त कलेक्टरों को पत्र लिखकर 15 एवं 16 फरवरी को बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से रबी फसल को हुए क्षति के बारे में जानकारी मांगी है। उन्होंने कलेक्टरों से कहा है कि प्रभावित क्षेत्रों में राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम से रबी फसल की क्षति का आंकलन कराना सुनिश्चित करें।
पत्र में यह भी कहा गया हैं कि 33 प्रतिशत से अधिक फसल क्षति होने की स्थिति में किसानों को राजस्व परिपत्र 6-4 में निहित प्रावधान अनुसार सहायता राशि के भुगतान की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India