Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / चुनाव में निगरानी के लिए सी विजिल का नया एप्प

चुनाव में निगरानी के लिए सी विजिल का नया एप्प

रायपुर 17 फरवरी।निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अवैध गतिविधियों पर तत्परतापूर्वक कार्यवाई के लिए सी विजिल का नया एप्प आया है।

राज्य निर्वाचऩ अधिकारी कार्यालय के अनुसार  नया एप्लीकेशन पहले से फ़ास्ट है और लोकेशन एकदम सही बताता है।निर्वाचन आयोग ने राज्यवासियो से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग सी विजिल सिटीजन एप्प डाऊनलोड कर इसका इस्तेमाल कर लोकतंत्र की मजबूती में अपना अमूल्य योगदान दे।

कार्यालय के अनुसार  यदि पुराना एप्प किसी के मोबाइल में इंस्टाल  है तो उसे डिलीट करने के बाद ही नया वर्जन एप्प इंस्टाल करें।नया एप्लीकेशन को जरूर टेस्ट करें और जागरूक नागरिक होने का परिचय दें। टेस्ट करने के लिए कोई भी फ़ोटो या वीडियो अपलोड कर सकते हैं।