Monday , January 12 2026

राजस्थान और मध्य प्रदेश में आतंकी संगठन के ठिकानों पर NIA के छापे

 आतंकी संगठन हिज्ब उत-तहरीर(एचयूटी) के नेटवर्क से जुड़े ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने शनिवार को दबिश दी। भोपाल के तीन और राजस्थान के झालवाड़ जिले में दो स्थानों पर एनआइए ने छापा मारकर डिजिटल डिवाइस समेत कई संदिग्ध सामग्री जब्त की है।

पिछले दिनों दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार संदिग्ध मोहसिन की निशानदेही पर यह छापेमारी की गई।

थाइलैंड से डिपोर्ट मोहसिन को एनआइए ने गिरफ्तार किया था

बता दें कि मई माह में थाइलैंड से डिपोर्ट मोहसिन को एनआइए ने गिरफ्तार किया था। उसे 29 मई को भोपाल में एनआइए के विशेष न्यायालय में पेश किया गया था। जहां से पूछताछ के लिए उसे रिमांड पर भेज दिया गया था।

पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर एनआइए की टीम ने भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र, बाग उमराव दूल्हा और किदवई मस्जिद के पास रेतघाट में तीन स्थानों पर छापेमारी की। इसके अतिरिक्त राजस्थान के झालावाड़ में काजी चौक जामा मस्जिद के पास एक कपड़ा कारोबारी के घर और प्रतिष्ठान पर शनिवार तड़के छापा मारा है।

मोहसिन से पूछताछ में एनआइए को आतंकी संगठन हिज्ब हिज्ब उत-तहरीर के साथ टेरर फंडिंग व प्रशिक्षण आदि के बारे में जानकारी मिल सकती है। उसके बैंक खातों की जानकारी भी निकाली जा रही है।

एचयूटी मॉड्यूल का पर्दाफाश

बता दें कि मई 2023 में मध्य प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) ने एचयूटी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था। इसमें भोपाल से 10, छिंदवाड़ा से एक और हैदराबाद से पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था।

यह मामला एनआइए ने अपने हाथ में लिया था

गिरफ्तार लोग जिम ट्रेनर, दर्जी, ऑटो ड्राइवर जैसे काम करने के साथ ही एचयूटी संगठन को बढ़ाने में लगे थे। इनके पास से देशविरोधी पुस्तकें व पर्चे भी मिले थे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 10 अक्टूबर 2024 को अधिसूचना जारी कर संगठन को प्रतिबंधित कर दिया था। यह मामला एनआइए ने अपने हाथ में लिया था।