नई दिल्ली 30 जून।केन्द्र ने वर्ष 2017-18 के दौरान प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित तीन राज्यों आंध्रप्रदेश,अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड के लिए लगभग चार सौ करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता मंजूर की है।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति की बैठक में कल यह निर्णय लिया गया।समिति ने आंध्रप्रदेश के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष से एक अरब 80 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं। इनमें से 67 करोड़ रुपये बाढ़ के मद में और एक सौ 13 करोड़ रुपये रबी मौसम के दौरान पड़े सूखे के लिए है।
अरुणाचल प्रदेश के लिए एक अरब 44 करोड़ रुपये और नगालैंड के लिए 65 करोड़ रुपये मंजूर किये गए हैं। पिछले वर्ष इन दोनों राज्यों को बाढ़ और चट्टानें खिसकने की समस्या का सामना करना पड़ा था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India