जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ संयुक्त अभियान में वन विभाग और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन वाहनों को जब्त किया है। यह कार्रवाई वन संरक्षक अजय कुमार पाण्डेय और दक्षिण शहडोल वनमंडलाधिकारी श्रद्धा पन्द्रे के नेतृत्व में की गई।
वन विभाग की पहली कार्रवाई गोहपारू वन परिक्षेत्र में की गई, जहां एक ट्रैक्टर अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहा था। वन अमले को देखकर चालक मौके से फरार होने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। ट्रैक्टर पर नंबर प्लेट नहीं थी और उसमें अवैध रूप से रेत भरी हुई थी। वाहन को जब्त कर गोहपारू वन परिक्षेत्र कार्यालय परिसर में खड़ा किया गया है।
दूसरी कार्रवाई में वन विभाग को शहडोल क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन की सूचना मिली थी। बाणगंगा पेट्रोल पंप के पास एक वाहन को रोका गया। चालक ने रॉयल्टी पर्ची तो दिखाई, लेकिन जांच में वाहन का चेसिस नंबर अलग पाया गया। विभाग ने वाहन को जब्त कर नरसरहा डिपो में रखवा दिया है।
तीसरी कार्रवाई जैतपुर थाना पुलिस ने की। पुलिस को कुनुक नदी से अवैध रेत उत्खनन की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को देख ट्रैक्टर चालक भाग गया। पुलिस ने रेत से भरे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और वाहन मालिक व चालक की तलाश जारी है। वन विभाग और पुलिस की यह संयुक्त कार्रवाई क्षेत्र में अवैध रेत कारोबार पर सख्त संदेश देने वाली मानी जा रही है। विभागीय अधिकारी लगातार गश्त और निगरानी बढ़ा रहे हैं ताकि प्राकृतिक संसाधनों की अवैध दोहन पर अंकुश लगाया जा सके।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India