Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / पश्चिमोत्तर भाग में बारिश और तेज हवा चलने का अनुमान

पश्चिमोत्तर भाग में बारिश और तेज हवा चलने का अनुमान

नई दिल्ली 30 मई।मौसम विभाग ने देश के पश्चिमोत्‍तर हिस्‍से में अगले दो दिनों में वर्षा और धूलभरी तेज़ हवाएं चलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।

   मौसम विभाग के अनुसार उत्‍तरी राजस्‍थान, जम्‍मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में कुछ स्‍थानों पर ओले भी पड़ सकते हैं। राजस्‍थान और उत्‍तराखंड में आज और कल गरज के साथ वर्षा की संभावना है। उत्‍तरी राजस्‍थान, जम्‍मू कश्‍मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ स्‍थानों में तेज वर्षा का अनुमान है। अगले दो दिनों में मध्य प्रदेश में आंधी के साथ वर्षा और ओलावृष्टि हो सकती है।

   केरल, लक्षद्वीप, कर्नाटक के दक्षिणी भाग, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में भी शुक्रवार तक हल्‍की से मध्‍यम वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है।