Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / गिरधारी नायक को महानिदेशक नक्सल आपरेशन का अतिरिक्त दायित्व

गिरधारी नायक को महानिदेशक नक्सल आपरेशन का अतिरिक्त दायित्व

रायपुर 20 फरवरी।छत्तीसगढ़ सरकार ने जेल एवं होमगार्ड के महानिदेशक गिरधारी नायक को नक्सल आपरेशन एवं एसआईबी का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है।

गृह विभाग द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार इसके साथ ही भारत सरकार में प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे विनय कुमार सिंह को महानिदेशक ईओडब्ल्यू एवं एसीबी का दायित्व सौंपा गया है।

श्री नायक एवं श्री सिंह के दायित्व संभालने के बाद इनका अतिरिक्त दायित्व संभाल रहे पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी इनके प्रभार से मुक्त हो जायेंगे।