Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में मसीही समाज का उल्लेखनीय योगदान- भूपेश

सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में मसीही समाज का उल्लेखनीय योगदान- भूपेश

भिलाई 31 जनवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि मसीही समाज द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है।संस्था के द्वारा गरीबों, अनाथों, विधवाओं के जीवन को संवारने का कार्य मानवीय सहृदयता का परिचायक है।

श्री बघेल ने इस आशय का विचार कल शाम यहां के दशहरा मैदान में राष्ट्रीय मसीही संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।उन्होने कहा कि मसीह समाज के कार्यक्रम में आकर उन्हें आनंद की अनुभूति हो रही है। सरकार के गठन में समाज से मिले समर्थन और आशीर्वाद के लिए उन्होंने आभार प्रकट किया।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी के नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश सलोमन को शाल भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय मसीही संघ द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया।प्रदेश कार्यकारिणी का अध्यक्ष श्री राकेश सलोमन को नियुक्त किया गया है।