Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / मुख्यमंत्री आज उत्तरप्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर

मुख्यमंत्री आज उत्तरप्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर

रायपुर 24 फरवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 25 फरवरी को उत्तरप्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे और वहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

श्री बघेल 25 फरवरी को दोपहर रायपुर से राजकीय विमान से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।  वहां से हेलीकॉप्टर से बाराबंकी के मुंजापुर-मसौली के लिए प्रस्थान करेंगे।वे वहां साढ़े तीन बजे कबीर आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री शाम पांच बजे मुंजापुर-मसौली से लखनऊ के लिए हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। वे साढ़े पांच बजे लखनऊ से राजकीय विमान द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान कर शाम साढ़े सात बजे वापस रायपुर पहुंचेंगे।