Thursday , July 3 2025
Home / MainSlide / जिंदल स्टील छत्तीसगढ़ में तीन परियोजनाओं पर करेंगा एक लाख 5358 करोड़ का निवेश

जिंदल स्टील छत्तीसगढ़ में तीन परियोजनाओं पर करेंगा एक लाख 5358 करोड़ का निवेश

रायपुर 03 जुलाई।छत्तीसगढ़ में उद्योगपति एवं सांसद नवीन जिंदल द्वारा संचालित जिंदल स्टील छत्तीसगढ़ लिमिटेड 7.5 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) क्षमता के स्टील प्लांट और उनकी ही एक अन्य कंपनी जिंदल पॉवर लिमिटेड ने 500 MW सोलर पावर प्लांट और 2400 MW थर्मल पावर प्लांट की स्थापना  के लिए राज्य सरकार से एक समझौता ज्ञापन किया है।इन तीन परियोजनाओं के लिए कम्पनी एक लाख 5358 करोड़ का निवेश करेंगी।  

       राजधानी में दो दिन पूर्व आयोजित समारोह में यह एमओयू किया गया।इस मौके पर  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन , सीएसआईडीसी के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल , मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह ,सचिव वाणिज्य एवं उद्योग एवं संयोजक राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड रजत कुमार मौजूद थे।

     जिंदल समूह के प्रदीप टंडन ने इस मौके पर कहा कि हम इसके माध्यम से छत्तीसगढ़ में औद्योगिक आधार को बढ़ावा देने के प्रति प्रतिबद्ध हैं। हमें विश्वास है कि इस स्टील प्लांट के माध्यम से हम उच्च गुणवत्ता वाले स्टील उत्पादन के साथ-साथ स्थानीय जनसमुदाय के लिए विकास के नए अवसर उत्पन्न कर सकेंगे।”

    सरकार ने भी इस एमओयू को राज्य में औद्योगिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। इस प्रकार के औद्योगिक निवेश छत्तीसगढ़ को एक वैश्विक औद्योगिक हब बनाने के हमारे लक्ष्य को साकार करने में मदद करेंगे।”