Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / राजस्थान में अपराधियों ने थाने पर हमलाकर कैदी को छुड़ाया

राजस्थान में अपराधियों ने थाने पर हमलाकर कैदी को छुड़ाया

जयपुर 06 सितम्बर।राजस्‍थान में अपराधियों के एक गुट ने अलवर जिले के बहरोड़ थाना पर हमला किया और उसमें आग लगाकर थाने में बंद एक कैदी को छुड़ाकर ले गए।

जयपुर रैंज के पुलिस महानिरीक्षक एस शेंगथिर ने बताया कि अपराधियों ने करीब 25 राउंड गोलियां दागी। उन्‍होंने ए के -47 राइफलों के इस्‍तेमाल से भी इंकार नहीं किया।

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि विशेष कार्रवाई समूह का एक दल घटना स्‍थल पर पहुंच गया है। पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।