खूबसूरत और सबसे अलग दिखने की चाह कई बार लोगों की जान ले लेती है। ऐसा ही एक मामला अमेरिका से सामने आया है, जहां पर ब्राजीलियन बट लिफ्ट सर्जरी कराने के बाद अमेरिकी पुलिस अधिकारी की मौत हो गई। सर्जरी के बाद 26 साल की वाइल्डेलिस रोजा को भयंकर दर्द की शिकायत हुई थी।
महिला पुलिस अधिकारी की मौत उनके जन्मदिन के एक दिन बाद 23 मार्च हुई। इससे पहले 19 मार्च को उन्होंने साउथ फ्लोरिडा के प्रेस्टीज प्लास्टिक सर्जरी क्लिनिक में सर्जरी से पहले ब्लड की जांच कराई और फिर अगले दिन डॉक्टरों ने उनके शरीर के चारों ओर 12 अलग-अलग हिस्सों से फैट निकालकर नितंबों में इंजेक्ट किया। सर्जरी के लिए रोजा ने लगभग 6 लाख 41 हजार रुपये दिए।
सांस लेने में हुई परेशानी और फिर मौत
22 मार्च को रोजा ने अपने परिजनों से बातचीत की और इस सर्जरी के बारे में बताया। उनकी बहन एनामिन वाजक्वेज ने कहा कि रोजा ने बताया था कि उन्हें कुछ परेशानी हो रही है। उनके जन्मदिन के दिन मैसेज भी किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके अलावा रोजा की मित्र ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि सर्जरी के बाद रोजा डॉक्टरों से मिलने के लिए गईं और उनसे भयंकर दर्द की शिकायत की। उन्होंने ये भी कहा कि वो किराए के घर में रहती थी और उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। साथ ही ब्लड प्रेशर भी कम हो रहा था।
रोजा की मित्र ने आगे बताया कि मरने से एक दिन पहले उनका रंग पीला पड़ गया था। उनकी पुतलियां बड़ी हो गईं, होठ बैंगनी रंग के हो गए और पैरों में कोई एहसास नहीं हो रहा था।
‘जो सर्जरी करवाने की सोच रहे उनके लिए वॉर्निंग है रोजा की मौत’
रोजा की बहन ने कहा, वो चाहती हैं कि रोजा की मौत उन लोगों के लिए चेतावनी बने, जो ये सर्जरी करवाने के बारे में सोच रहे हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, मियामी-डेड मेडिकल एग्जामिनर के ऑफिस ने पिछले साढ़े तीन सालों में कई अलग-अलग डॉक्टरों और क्लीनिकों से जुड़ी कॉस्मेटिक प्रक्रिया की जटिलताओं की वजह से 25 मौतों को प्रमाणित किया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India