Thursday , January 29 2026

बिहार सरकार ने छह प्रमुख पुलों की मरम्मत के लिए सेना से मांगी मदद

पटना 23 अगस्त।बिहार सरकार ने बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित जिलों अररिया, पूर्णियां और किशनगंज में बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए कम से कम छह प्रमुख पुलों की मरम्मत के लिए सेना और रक्षा मंत्रालय की एजेंसी से मदद मांगी है।इनमें राज्य के राजमार्ग और प्रमुख सड़कें भी शामिल हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि क्षतिग्रस्त हुए छह पुलों को प्राथमिकता के आधार पर बनाया जाएगा।यह सभी पुल जालीदार इस्पात डिजाइन के बने हुए अस्थायी पुल हैं, जिनके पुनर्निर्माण के लिए भारी उपकरणों की जरूरत नहीं पड़ती।

बिहार और झारखंड उप इलाकों के जनरल ऑफिसर कमाडिंग मेजर जनरल एस एस ममक और कमांडेंट ब्रिगेडियर मनोज नटराजन ने कहा कि सेना कटिहार और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच क्षतिग्रस्त रेल पुल का फिर से निर्माण करेगी।सेना सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित अररिया जिले में जोकिहाट में सड़क पुल का भी निर्माण करेगी।

इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज किशनगंज के राहत शिविरों का दौरा करने के अलावा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य की समीक्षा करेंगे।