दिल्ली-एनसीआर में रविवार को कई जगहों पर दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही। इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन उमस अभी भी परेशान कर रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आज सोमवार यानी 7 जुलाई को भी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
वहीं, तापमान में मामूली गिरावट जरूर हुई है लेकिन नमी के कारण लोग अब भी चिपचिपी गर्मी का सामना कर रहे हैं। उमस भारी गर्मी से बच्चे से लेकर बुजुर्ग लोग तक काफी ज्यादा परेशान हो रहे हैं।
उत्तर भारत में एक्टिव रहेगा मानसून
उत्तर भारत के राज्यों जैसे पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी सोमवार को अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, इन राज्यों में अगले एक हफ्ते तक मानसून पूरी तरह सक्रिय रहेगा।
इन इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है, जिससे जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है।
हिमाचल में रेड अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर लगातार जारी है। कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों में भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां कुछ जगहों पर बहुत ज्यादा बारिश हो सकती है, जिससे प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है।
मंडी जिले के पधर क्षेत्र में बादल फटने से सड़कों और पुलों को नुकसान हुआ है। हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। राज्य में मानसून शुरू होने के बाद अब तक 74 लोगों की मौत हो चुकी है।
बंगाल में कई जिलों में अलर्ट
पश्चिम बंगाल में भी आने वाले दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। यहां गांगेय क्षेत्र में दबाव बन रहा है, जिससे पुरुलिया, झाड़ग्राम और पश्चिम मेदिनीपुर में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India