Saturday , February 22 2025
Home / MainSlide / बिट क्वाइन में निवेश करने वालो को आयकर विभाग ने जारी की नोटिस

बिट क्वाइन में निवेश करने वालो को आयकर विभाग ने जारी की नोटिस

नई दिल्ली 02 फरवरी।आयकर विभाग ने बिट क्‍वाइन में निवेश करने वाले लोगों को नोटिस जारी किये हैं। विभाग ऐसे निवेश पर देय कर वसूलने के लिए भी कार्रवाई कर रहा है।

केन्‍द्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड के अध्‍यक्ष सुशील चन्‍द्र ने बताया कि कई निवेशकों ने इस पर मिले लाभ पर अग्रिम कर का भुगतान नहीं किया। कुछ निवेशकों ने अपने आयकर रिटर्न में बिटक्‍वाइन में निवेश के बारे में स्थिति स्‍पष्‍ट नहीं की। उन्‍होंने कहा कि ऐसे निवेशकों को नोटिस भेजे गये।

वित्‍तमंत्री अरूण जेटली ने कल ही अपने बजट भाषण में कहा था कि बिटक्‍वाइन सहित इस प्रकार की क्रिप्‍टो करेंसी अवैध है और सरकार इनके उपयोग को समाप्‍त करने के लिए हरसंभव उपाय करेगी।