Monday , November 4 2024
Home / MainSlide / भूपेश ने की पत्रकारों की पेंशन राशि दोगुनी करने की घोषणा

भूपेश ने की पत्रकारों की पेंशन राशि दोगुनी करने की घोषणा

 रायपुर 26 फरवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों की पेंशन राशि दोगुनी करने की आज घोषणा की।

श्री बघेल ने आज विधानसभा में वरिष्ठ मीडिया कर्मी सम्मान निधि बढ़ाए जाने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने सम्मान निधि के तहत दी जाने वाली पांच हजार रूपए प्रति माह की राशि को बढ़ाकर अब 10 हजार रूपए प्रति माह कर दिया है।योजना के तहत वरिष्ठ पत्रकारों को पहले यह सम्मान राशि केवल पांच वर्ष के लिए स्वीकृत की जाती थी अब यह राशि आजीवन दी जाएगी। इसी तरह सम्मान निधि के लिए न्यूनतम आयु 62 वर्ष के प्रावधान को घटाकर 60 वर्ष कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकार कल्याण कोष के माध्यम से पत्रकारों को स्वयं  या उनके आश्रित परिवार के सदस्यों की बीमारियों के इलाज के लिए पहले न्यूनतम पांच हजार से अधिकतम 50 हजार रूपए तक की सहायता राशि दी जाती थी। उनकी सरकार ने इस राशि में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। इसके तहत अब न्यूनतम राशि पहले की तुलना में दुगुनी कर 10 हजार रूपए और अधिकतम राशि पहले की तुलना में चार गुना बढ़ाकर दो लाख रूपए कर दी है।

बघेल ने बताया कि उनकी सरकार ने पत्रकार कल्याण समिति का गठन किया गया है। इस समिति द्वारा की गई अनुसंशा पर सरकार विचारोपरांत उचित पहल और कार्रवाई की जाएगी।