Thursday , September 18 2025

भारत ने पाक उच्चायुक्त को तलब कर पायलट को सुरक्षित वापसी को कहा

नई दिल्ली 27 फरवरी।भारत ने पाकिस्तान उच्चायुक्त को तलब कर पायलट की सुरक्षित वापसी को कहा है।

विदेश मंत्रालय ने आज शाम पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को तलब किया और कहा कि उसके वायु सैनिक को घायल अवस्था में दिखाने वाले वीडियो का सार्वजनिक प्रदर्शन अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून तथा जिनेवा समझौते का उल्लंघन है।

मंत्रालय ने उच्चायुक्त से कहा कि उनके देश की हिरासत में बंद भारतीय वायुसैनिक को किसी तरह का नुकसान न पहुंचाया जाये और उम्मीद जतायी गयी कि पायलट को तुरंत सुरक्षित लौटाया जायेगा।

मंत्रालय के अनुसार पाकिस्तानी राजनयिक को कहा गया है कि भारत को किसी भी तरह के हमले और सीमा पार आतंकवाद की कार्रवाई के जवाब में अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने का पूरा अधिकार है।  मंत्रालय ने पाकिस्तानी राजनयिक को पुलवामा हमले में जैश ए मोहम्मद की भूमिका से संबंधित दस्तावेजों का पुलिंदा भी सौंपा।यह कहा गया कि भारत उम्मीद करता है कि पाकिस्तान उसकी धरती से होने वाली आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करेगा।