तमिलनाडु के तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन पर भयानक हादसा हो गया। डीजल से भरी एक मालगाड़ी में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग कई बोगियों तक फैल गई, जिसमें से ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। इस घटना से पूरे स्टेशन पर हड़कंप मच गया।
मालगाड़ी में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। आग इतनी भयंकर थी कि तेज लपटों के साथ पूरे आसमान में धुएं का काला गुबार ही दिखाई दे रहा है।
जान-माल का नुकसान नहीं
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, इस घटना में किसी की जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। आग की सूचना मिलते ही स्टाफ हरकत में आ गया। फायर विभाग और रेस्क्यू टीम को इसकी सूचना दी गई। कई घंटों की मशक्कत के बाद भी दमकल कर्मी आग पर काबू नहीं पा सके हैं। आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है।
आग का वीडियो वायरल
अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन की बोगियों में डीजल भरा था। ऐसे में आग लगते ही डीजल भी जलने लगा, जिससे आग बुझाना काफी मुश्किल हो गया। यह आग एक-एक करके लगातार 4 बोगियों तक फैल गई। ट्रेन में भरा डीजल धूं-धूं कर चलने लगा।
अग्निशमन सेवा की प्रमुख सीमा अग्रवाल के अनुसार,
सूचना मिलते ही हमारी टीम ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाना शुरू कर दिया। डीजल में आग लगने की वजह से इसे बुझाना बहुत बड़ी चुनौती बन गया है। ऐसे में कई अन्य टीमें भी मौके के लिए रवाना की गई हैं।
मनाली से तिरुपति जा रही थी ट्रेन
बता दें कि यह ट्रेन मनाली से तिरुपति जा रही थी। रास्ते में तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास ही ट्रेन में आग लग गई। प्रशासन ने आसपास मौजूद लोगों को स्टेशन खाली करने का निर्देश दे दिया।
8 ट्रेनें रद और 5 डायवर्ट
इस घटना के कारण चेन्नई की तरफ आने-जाने वाली ट्रेनें भी रोक दी गईं हैं। दक्षिण रेलवे ने 8 ट्रेनें रद कर दी हैं और 5 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India