Tuesday , July 15 2025
Home / MainSlide / स्वतंत्र पत्रकारिता को निशाना बनाना बंद करो ! : जलेसं

स्वतंत्र पत्रकारिता को निशाना बनाना बंद करो ! : जलेसं

नई दिल्ली 15 जुलाई। जनवादी लेखक संघ(जलेसं) ने वरिष्ठ पत्रकार अजित अंजुम पर बिहार के बेगूसराय में दायर की गयी प्राथमिकी (एफ़आईआर) इस देश की बची-खुची स्वतंत्र पत्रकारिता पर हमला करार देते हुए उसकी निन्दा की है।  

   जलेसं की विज्ञप्ति के अनुसार श्री अंजुम ने पिछले दो दिनों में अपने यूट्यूब चैनल पर बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण की प्रक्रिया को ख़बर बनाते हुए उसकी अनेक अनियमितताओं को सामने लाया है। यह बात शासन-प्रशासन के गले नहीं उतरी और जिस बीएलओ ने श्री अंजुम से सबसे लंबी बातचीत की थी, उन्हीं की ओर से उन पर प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है। श्री अंजुम का यह कहना निराधार नहीं है कि उक्त बीएलओ तो बलि का बकरा हैं। इसके पीछे कौन हैं, यह अनुमान लगाना मुश्किल नहीं है। नहीं तो बजाये उन अनियमितताओं को दूर करने का आश्वासन देने के, जिन्हें श्री अंजुम ने सामने लाया, उन पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत प्रशासन के काम में बाधा डालने से लेकर सांप्रदायिक माहौल को ख़राब करने की कोशिशों तक के आरोप न लगाये जाते। 

  विज्ञप्ति में जनवादी लेखक संघ ने इस लड़ाई में श्री अंजुम के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए कहा कि हम स्वतंत्र पत्रकारिता के पक्ष में मज़बूती से खड़े रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं और चुनाव आयोग तथा बिहार सरकार से यह माँग करते हैं कि स्वतंत्र पत्रकारिता को बाधित करने के ऐसे प्रयासों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगायी जाये।