Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / राजिम माघी पुन्नी मेले का समापन कल

राजिम माघी पुन्नी मेले का समापन कल

राजिम 02 मार्च।पवित्र त्रिवेणी संगम महानदी, पैरी व सोढूर नदी के तट पर माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक चलने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला का समापन कल होगा।

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल कल शाम आयोजित समापन समारोह की मुख्य अतिथि होगी।समारोह की अध्यक्षता धर्मस्व, पर्यटन व संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे।

महामण्डलेश्वर श्री शिवस्वरूपानंद जी महाराज जोधपुर, महंत श्री रामसुन्दर जी महाराज राजिम, संत श्री धर्मेन्द्र साहेब जी इलाहाबाद , स्वामी डॉ.गंगादास उदासीन जी महाराज हरिद्वार, महंत साध्वी प्रज्ञा भारती जी, श्री रामबालक दास जी डौण्डीलोहारा एवं देशभर से आए साधु-संतों के सानिध्य में राज्य के कई मंत्री एवं जनप्रतिनिधि समारोह समारोह में शामिल होंगे।