Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / पुष्कर सिंह धामी होंगे उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री

पुष्कर सिंह धामी होंगे उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री

देहरादून 03 जुलाई।श्री पुष्‍कर सिंह धामी उत्‍तराखंड के नये मुख्‍यमंत्री होंगे। वे कल शाम मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

इससे पहले आज केन्द्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में श्री धामी को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया। नेता चुने जाने के तुरंत बाद श्री धामी ने पार्टी नेतृत्‍व का आभार व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने कहा कि वे आने वाली चुनौतियां का सामना सभी के सहयोग से करेंगे।

श्री धामी कुमाऊं क्षेत्र में खटीमा विधानसभा क्षेत्र से दोबारा विधायक चुने गये। उन्‍होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ भी कार्य किया है।उन्होनेविधायक दल का नेता चुने जाने पर कहा कि मुझे सेवा का अवसर दिया है जनता के जो मुद्दे हैं। उन मुद्दों पर हम लोग जो हैं लगातार सबका सहयोग लेकर सब मजबूत होने का काम करेंगें..।

इससे पूर्व कल हुए नाटकीय घटनाक्रम में चार माह पहले ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले तीरथ सिंह रावत ने अपने पद से राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया।श्री रावत को चार माह पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाकर मुख्यमंत्री बनाया गया था।