Tuesday , July 22 2025
Home / खास ख़बर / विधायकों को मिलेंगे चार गुना बड़े फ्लैट, सीएम मोहन यादव ने किया भूमिपूजन

विधायकों को मिलेंगे चार गुना बड़े फ्लैट, सीएम मोहन यादव ने किया भूमिपूजन

राजधानी भोपाल में विधायकों को अब अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त आवासीय परिसर की सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने श्रावण सोमवार के पावन अवसर पर नवनिर्मित विधायक विश्राम गृह का भूमिपूजन किया। इन फ्लैट्स का निर्माण 159 करोड़ में होगा। कुल 5 फेज में 102 फ्लैट का निर्माण किया जाएगा। प्रत्येक फ्लैट का साइज करीब 2615 वर्गफीट होगा, जिसमें 4 बेडरूम, ड्राइंग रूम, डायनिंग एरिया, स्टडी रूम, मॉड्यूलर किचन और दो बालकनी होंगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने विधायकों के लिए बन रहे अत्याधुनिक फ्लैट्स का सोमवार को भूमिपूजन किया। इस अवसर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में जो सौगातें जुड़ रही हैं, वे सिर्फ निर्माण नहीं हैं, वे एक नई चेतना का सृजन कर रही हैं। यह विश्रामगृह नहीं, सेवा गृह है-जहां विधायक सुविधाओं के साथ जनकल्याण की योजनाओं पर गंभीरता से चिंतन कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नए विधायक विश्रामगृह में जल संरक्षण (वाटर हार्वेस्टिंग), अग्निशमन प्रणाली (फायर अलार्म), योग केंद्र, स्विमिंग पूल जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि “दूसरे चरण के निर्माण की तैयारी जल्द प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने बताया कि बजट में प्रत्येक विधायक कार्यालय के लिए 5 लाख की राशि स्वीकृत की गई है ताकि जनप्रतिनिधि तकनीकी और आधुनिक संसाधनों से लैस होकर जनता की सेवा कर सकें। इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भी मौजूद रहे।

सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक समरसता हमारा ध्येय
मुख्यमंत्री ने बाबा महाकाल की सवारी और एकादशी पर्व का उल्लेख करते हुए कहा कि आज का दिन बाबा महाकाल की दूसरी सवारी का दिन है। हमारी सरकार ने प्रदेश को धार्मिक दृष्टि से नई पहचान दी है। बाबा महाकाल हमारे रोम-रोम में हैं। देव स्थलों में सामाजिक समरसता की भावना को भी साकार किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को भी स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने देश को संसदीय प्रणाली दी और शिक्षा को सबसे बड़ा शस्त्र बताया। तीन तलाक पर कोर्ट ने जो निर्णय दिया, वह महिलाओं की गरिमा के लिए आवश्यक था। मुस्लिम महिलाओं के जीवन की चिंता सरकार ने की है।

विधानसभा को ई-विधानसभा बनाना अगला प्रयास
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बदलते समय में मूलभूत सुविधाएं प्रत्येक जनप्रतिनिधि के लिए जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि 1958 में यह भवन बना था और मेरा जन्म 1957 में हुआ था। समय के साथ यह भवन अब अपनी उपयोगिता खो चुका है, नए भवन की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी।

विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार जताते हुए कहा कि हमारे राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सीएम लगातार प्रयासरत हैं। वे चुनौतियों को स्वीकार कर प्रदेश में निवेश और औद्योगिक विकास को गति देने विदेश यात्राओं पर गए। उन्होंने कहा कि अब अगला प्रयास विधानसभा को ई-विधानसभा के रूप में विकसित करने का है।

विधायकों की सुविधाओं का रखा जाएगा पूरा ध्यान
कार्यक्रम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अब विधायकों को अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित सुविधाएं मिलेंगी, जिससे वे अपने क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य कर सकें। उन्होंने कहा कि 1989 में जब मैं विधायक बना था, तब बस से सफर करता था, आज हम उस दौर से आगे निकलकर तकनीकी रूप से सक्षम हो चुके हैं।

निर्माण होगा भूकंपरोधी, 18 माह में होगा पूर्ण
नगरीय विकास मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि नया विश्रामगृह भूकंपरोधी होगा और केवल 18 महीनों में बनकर तैयार होगा। उन्होंने कहा कि यह भवन विधायकों के दायित्वों की गरिमा को बनाए रखने और संकल्पों को साकार करने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि “प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में एमपी अब अग्रणी राज्यों में शामिल हो चुका है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छता और आधारभूत संरचना जनआंदोलन का रूप ले चुकी है। भोपाल स्वच्छता में देश में दूसरा और जबलपुर पांचवां स्थान प्राप्त कर चुका है। फिलहाल विधायकों को महज 125 वर्गफीट में तीन कमरे या अधिकतम 700 वर्गफीट तक के फ्लैट मिलते हैं, लेकिन अब उन्हें इससे चार गुना बड़े और आधुनिक सुविधाओं से लैस फ्लैट दिए जाएंगे। यह विकास राजधानी भोपाल में विधानसभा परिसर के पास 14.66 एकड़ जमीन पर किया जा रहा है, जिसमें पांच टॉवर बनाए जाएंगे, हर टॉवर 10 मंजिला होगा।

कैसा होगा नया निर्माण
इन फ्लैट्स का निर्माण 159 करोड़ में होगा। कुल 5 फेज में 102 फ्लैट का निर्माण किया जाएगा। प्रत्येक फ्लैट का साइज करीब 2615 वर्गफीट होगा, जिसमें 4 बेडरूम, ड्राइंग रूम, डायनिंग एरिया, स्टडी रूम, मॉड्यूलर किचन और दो बालकनी होंगी। हर टॉवर में लिफ्ट, पार्किंग और ग्रीन जोन जैसी सुविधाएं भी होंगी। पूरे प्रोजेक्ट का निर्माण क्षेत्र लगभग 4 लाख वर्गफीट होगा।

नई डिजाइन और सुविधाएं
इन नए फ्लैट्स की डिजाइन आधुनिक होगी। फ्लैट्स के लिए एक विशेष लेआउट तैयार किया गया है, जिससे विधायकों को अधिक स्थान और आरामदायक वातावरण मिल सके। यह आवास सुविधा न केवल आवासीय जरूरतों को पूरा करेगी, बल्कि प्रतिनिधियों को राजधानी में एक बेहतर जीवनशैली भी देगी।