नई दिल्ली 01 जून।देश में कोविड-19 रोगियों के ठीक होने की दर निरंतर बढ़ रही है और अब यह 48.19 प्रतिशत हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 4835 रोगी ठीक हुए। अब तक लगभग 92 हजार मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस समय देश में 93 हजार 322 रोगियों का इलाज चल रहा है।
सरकार कोविड-19 से बचाव, नियंत्रण और प्रबन्धन के लिए राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के साथ अनेक कदम उठा रही है।एक तरफ रोगियों के ठीक होने की दर बढ़ रही है तो दूसरी तरफ इस महामारी से अब कम लोग दम तोड़ रहे हैं। निरंतर निगरानी पर ध्यान देने, समय से संक्रमित लोगों की पहचान और क्लीनिकल प्रबन्धन के कारण मृत्युदर को अपेक्षाकृत कम रखने में मदद मिली है। भारत में मृत्यु की दर 2.83 प्रतिशत है, जबकि विश्व का औसत 6.19 प्रतिशत है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India