Friday , July 25 2025
Home / देश-विदेश / Coldplay Concert की वायरल HR हेड क्रिस्टिन कैबोट ने भी दिया इस्तीफा

Coldplay Concert की वायरल HR हेड क्रिस्टिन कैबोट ने भी दिया इस्तीफा

अमेरिकी टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर की एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट और कंपनी के पूर्व CEO एंडी बायरन की जोड़ी उस वक्त सुर्खियों में आ गई, जब दोनों को कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में ‘किस कैम’ पर एक-दूसरे के गले लगते और झूमते देखा गया।

यह नजारा 16 जुलाई को बोस्टन, मैसाचुसेट्स के पास हुए कॉन्सर्ट में जंबो स्क्रीन पर दिखा। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। अब खबर है कि कंपनी की एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है।

एस्ट्रोनॉमर ने बीबीसी को दिए बयान में पुष्टि की कि क्रिस्टिन कैबोट अब कंपनी का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि, न तो क्रिस्टिन और न ही कंपनी ने औपचारिक तौर पर उनके इस्तीफे की घोषणा की है। दूसरी ओर, एंडी बायरन पहले ही पिछले हफ्ते कंपनी छोड़ चुके हैं।

‘किस कैम’ ने मचाया हंगामा
16 जुलाई को कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में जब ‘किस कैम’ ने क्रिस्टिन और एंडी पर फोकस किया, तो दोनों गले मिलते और संगीत पर झूमते नजर आए। लेकिन कैमरे का ध्यान उन पर पड़ते ही दोनों झट से छिप गए।

इस नजारे को देख कोल्डप्ले के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन ने मजाक में कहा, “या तो ये लोग चुपके-चुपके प्यार कर रहे हैं, या फिर बहुत शर्मीले हैं।”

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और इंटरनेट पर लोगों ने दोनों को पहचान लिया।कंपनी ने कहा कि उनके CEO को जांच पूरी होने तक छुट्टी पर भेजा जा रहा है। इसके कुछ ही दिन बाद, 20 जुलाई को कंपनी ने ऐलान किया कि एंडी बायरन ने इस्तीफा दे दिया है।

क्या होता है Kiss Cam?
‘किस कैम’ एक तरह का चलन है। ये खासकर अमेरिका और पश्चिमी देशों में ईवेंट के आयोजनों के दौरान देखने को मिलती है। इसके तहत किसी हल्के-फुलके इवेंट में स्टेडियम में बैठे दर्शकों में से किसी जोड़े को कैमरे में कैद किया जाता है और उन्हें सबके सामने एक-दूसरे को किस के लिए प्रोत्साहित जाता है। बता दें इस पल को लाइव कैमरे में कैद कर बड़े स्कीन्स पर दिखाया जाता है।

कंपनी की शोहरात रातों-रात बढ़ी
एस्ट्रोनॉमर ने बयान में कहा, “एंडी बायरन का इस्तीफा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने स्वीकार कर लिया है। अब हम नए CEO की तलाश शुरू करेंगे, जबकि हमारे को-फाउंडर और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पीट डेजॉय अंतरिम CEO की भूमिका निभा रहे हैं।”

डेटा, एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में काम करने वाली इस कंपनी ने यह भी कहा कि इस घटना से उनकी लोकप्रियता रातोंरात बढ़ गई, लेकिन उनका काम और ग्राहकों के लिए उनकी सेवा पर कोई असर नहीं पड़ा है।

कंपनी ने आगे कहा, “हम वही कर रहे हैं, जो हमें सबसे अच्छा आता है- अपने ग्राहकों की AI समस्याओं का समाधान।”