Monday , December 2 2024
Home / MainSlide / भारत हमेशा श्रीलंका के साथ खड़ा रहेगा: विदेश मंत्री जयशंकर

भारत हमेशा श्रीलंका के साथ खड़ा रहेगा: विदेश मंत्री जयशंकर

गुजरात में आज नेचुरल फार्मिंग सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ महीने पहले गुजरात में प्राकृतिक कृषि के विषय पर नेशनल कान्क्लेव का आयोजन हुआ था। आज एक बार फिर सूरत में यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम इस बात का प्रतीक है कि गुजरात किस तरह से देश के अमृत संकल्पों को गति दे रहा है। गुजरात में आयोजित इस कार्यक्रम में कई हितधारक मौजूद हैं जिन्होंने नेचुरल फार्मिंग अपनाकर इसका फायदा उठाया।

वहीं दूसरी ओर पिछले कई महीनों से आर्थिक संकट झेल रहे श्रीलंका के लोगों का सब्र आखिरकार शनिवार को टूट गया। राष्ट्रपति राजपक्षे का इस्तीफा मांग रहे प्रदर्शनकारियों ने बीते दिन पड़ोसी मुल्क को हिंसा का अड्डा बना दिया। लोगों का गुस्सा इतना भयानक था कि राष्ट्रपति को अपना ही आवास छोड़कर भागना पड़ा। जिसके बाद लोगों ने उनके आवास पर कब्जा कर लिया। कई लोग उनके कमरे में भी घुस गए और तोड़फोड़ करते दिखे। लेकिन प्रदर्शनकारियों का गुस्सा यहां तक भी ठंडा नहीं हुआ और उन्होंने पीएम के निजी आवास को आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद पीएम रानिल विक्रमसिंघे को इस्तीफे की पेशकश तक करनी पड़ी। इन सबके बीच श्रीलंका में राजनीतिक अस्थिरता भी देखी जा रही है। अब पीएम ने सर्वदलीए सरकार की पेशकश की है।