ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज टिम डेविड ने शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मैच में तूफानी शतक ठोका। डेविड ने 37 गेंदों पर शतक पूरा किया जो टी20 इंटरनेशनल में किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा जमाया गया सबसे तेज शतक है। मैच के बाद डेविड ने इस शतक के बारे में एक खुलासा किया है। डेविड ने बताया है कि उन्होंने ये शतक वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के बल्ले से ठोका है जिन्होंने पिछले ही मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है।
डेविड ने 102 रनों की पारी खेली जिसमें छह चौके और 11 छक्के मारे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 250 का रहा। इसी शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 215 रनों का टारगेट 16.1 ओवरों में हासिल कर लिया वो भी सिर्फ चार विकेट खोकर।
डेविड ने किया खुलासा
अपनी इस पारी के लिए डेविड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। अवॉर्ड लेने के दौरान बात करते हुए डेविड ने बताया कि वह एक साल से आंद्रे रसेल का बैट यूज कर रहे थे और आज उन्होंने उसका उपयोग मैच में कर लिया। डेविड ने कहा, “मैं तकरीबन एक साल से रसेल का बैट लेकर चल रहा हूं और मुझे लगा कि इसे यूज करने का ये सही समय है। मैंने काफी समय अपनी पावर हिटिंग को सुधार करने में गुजारा है, लेकिन अब मैच में अपने शॉट सेलेक्शन पर काम कर रहा हूं।”
होप की पारी जाया
इस मैच में डेविड के अलावा वेस्टइंडीज के कप्तान शै होप ने भी शतक जमाया था। दोनों ने 102 रनों की पारियां खेलीं, लेकिन डेविड की पारी होप की पारी पर भारी पड़ गई। इस मैच के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है।