Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / महिला क्रिकेट खिलाडियों को भी पुरूष क्रिकेट खिलाडियों के बराबर मिलेगी फीस

महिला क्रिकेट खिलाडियों को भी पुरूष क्रिकेट खिलाडियों के बराबर मिलेगी फीस

मुम्बई 27 अक्टूबर।भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) महिला क्रिकेट खिलाडियों को भी पुरूष क्रिकेट खिलाडियों के बराबर फीस देने का निर्णय लिया हैं।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने आज घोषणा की है कि भारत की महिला क्रिकेट खिलाडियों को भी पुरूष क्रिकेट खिलाडियों केबराबर फीस मिलेगी। उन्होंने ट्वीट संदेश में बताया कि बोर्ड समान फीस नीति लागू कर रहा है और इस दिशा में यह पहला कदम है।

नई व्यवस्था के अनुसार महिला और पुरूष क्रिकेट खिलाडियों को टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रूपये,एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए छह लाख रूपये और टी-20 के लिए तीन लाख रूपये फीस दी जायेगी।