उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) को प्रत्येक हेलिपैड पर एक प्रभारी को तैनात करने के निर्देश दिए। हेली सेवाओं की शटल की समयबद्धता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी हेलिपैड प्रभारी की रहेगी।
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने कहा, हेली सेवा की सुरक्षित उड़ान के लिए सितंबर माह के पहले सप्ताह तक देहरादून के सहस्त्रधारा व रुद्रप्रयाग जिले के सिरसी में एयर ट्रैफिक कंट्रोल स्थापित किया जाएगा। सोमवार को सचिवालय में मुख्य सचिन ने केदार घाटी में हेली सेवाओं की सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों के साथ बैठक ली।
मुख्य सचिव ने कहा, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीएस) स्थापित करने के लिए जो आवश्यकताएं हैं, उसे राज्य सरकार पूरा करेगी। उन्होंने उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) को प्रत्येक हेलिपैड पर एक प्रभारी को तैनात करने के निर्देश दिए। हेली सेवाओं की शटल की समयबद्धता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी हेलिपैड प्रभारी की रहेगी।
उन्होंने कहा, यूकाडा के माध्यम से प्रत्येक हेलिपैड पर प्रशिक्षित कर्मचारियों को तैनात किया जाए। हेलिपैड के संचालन के लिए एसओपी को सख्त से लागू किया जाए। प्रत्येक हेलिकॉप्टर का समय सारणी के साथ ही उड़ान संख्या निर्धारित कर बोर्डिंग पास पर अंकित किया जाएगा। हेली कंपनियां से नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी यूकाडा की है।
मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए मौसम अधिकारी की व्यवस्था की जाए। उपकरण व वेतन का व्यय भार यूकाडा के माध्यम से किया जाएगा। इसके अलावा चिह्नित स्थानों पर ऑटोमेटेड वेदर निगरानी प्रणाली शीघ्र स्थापित किए जाएं। बैठक में सचिव शैलेश बगौली, सचिव सचिन कुर्वे मौजूद रहे।