Thursday , September 18 2025

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए 12 नवम्बर को एक ही चरण में मतदान

नई दिल्ली 14 अक्टूबर।हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवम्बर को एक ही चरण में मतदान होगा। मतगणना 08 दिसंबर को होगी।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने आज यहां प्रेस कान्फ्रेंस में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। 68 सदस्यीय राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 17 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी। 25 अक्टूबर तक पर्चे भरे जा सकेंगे।

श्री कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 55 लाख से अधिक मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि कुछ मतदान केंद्रों का प्रबंधन पूरी तरह से दिव्यांग कर्मचारी करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग का सुविधा पोर्टल प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों को ऑनलाइन नामांकन और शपथ पत्र की सुविधा प्रदान करेगा। इस पोर्टल के माध्यम से चुनाव रैलियों और सभाओं की अनुमति के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने मतदाताओं से अपने मताधिकार को महत्व देने और अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।