Thursday , November 27 2025

कानपुर: हैलट में बनेगा प्रदेश का पहला AI वार्ड, मरीज की हालत बिगड़ते ही बजेगा अलार्म

हैलट अस्पताल में प्रदेश का पहला एआई वार्ड बनाया जा रहा है, जहां सेंसर लगे बेड रात में मरीजों की हालत पर नजर रखेंगे। हालत बिगड़ने पर यह सिस्टम तुरंत अलार्म बजाकर डॉक्टरों को सूचित करेगा, जिससे मरीजों की जान बचाई जा सकेगी।

कानपुर के हैलट अस्पताल में प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों का पहला आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) वार्ड बनाया जा रहा है। खास तौर पर रात में रोगी की हालत की मॉनीटरिंग आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस करेगा। अगर रोगी की हालत जरा सी बिगड़ी, तो डॉक्टर के पास मैसेज जाने के साथ ही नर्स रूम में अलार्म बज जाएगा। इससे रोगी को तुरंत इमरजेंसी इलाज उपलब्ध हो जाएगा, जिससे जान जाने की नौबत नहीं आने पाएगी।

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के सेंसर सजग प्रहरी की तरह काम करेंगे। रोगी के अंदरूनी सभी अंगों की बराबर मॉनीटरिंग होती रहेगी। अंगों की स्थिति में आने वाले उतार-चढ़ाव के पल-पल की खबर एआई को रहेगी। मेक इन इंडिया के तहत यह एआई सिस्टम तैयार किया गया है। यह सिस्टम बनाने वाली कंपनी का प्रस्ताव जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने स्वीकार कर लिया है।

सिस्टम सीएसआर फंड से लगाने की है योजना
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि यह एआई सिस्टम वार्ड तीन और चार में लगाए जाने की योजना है। पहले चरण में वार्ड तीन के 20 बेड पर यह सिस्टम लगाया जाएगा। इसकी सफलता के बाद दोनों वार्ड को इससे सुसज्जित कर दिया जाएगा। एक बेड को इस अत्याधुनिक एआई सिस्टम से युक्त करने में पांच लाख रुपये खर्च आएगा। यह सिस्टम सीएसआर फंड से लगाने की योजना है।

रात 12 बजे से सुबह छह बजे के बीच बिगड़ती है हालत
राजकीय मेडिकल कॉलेजों में हैलट पहला अस्पताल होगा जिसमें यह सिस्टम लगाया जाएगा। डॉ. काला ने बताया कि मध्यम श्रेणी की स्थिति वाले अधिकांश रोगियों की हालत रात 12 बजे से सुबह छह बजे के बीच बिगड़ती है। हालत बिगड़ने पर उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट में शिफ्ट करना होता है। रात में रोगी के मेटाबोलिज्म में उतार-चढ़ाव का असर रहता है। रोगी के तीमारदार और अस्पताल का स्टॉफ नींद की स्थिति में रहता है।

केस बिगड़ने पर अलार्म भी बजेगा
ऐसे में इस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सिस्टम की बहुत अहमियत रहेगी। उन्होंने बताया कि वार्ड तीन और चार को इसके लिए सुसज्जित किया जा रहा है। चार-पांच महीने में वार्डों के सुंदरीकरण का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद सिस्टम लगाया जाएगा। वार्ड के नर्स स्टाफ कक्ष में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। यहां पर लगे मॉनीटर पर रोगियों की स्थिति की जानकारी आती रहेगी। केस बिगड़ने पर अलार्म भी बजेगा।

ऐसे करेगा काम
रोगी के बेड के नीचे मेट्रस लगाया जाएगा। इस मेट्रस में सेंसर लगे रहेंगे। रोगी के हृदय की धड़कन, ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन सेच्युरेशन लेवल समेत विभिन्न अंगों की गतिविधि पता चलती रहेगी। जैसे ही मरीज को बीपी समेत अन्य कोई दिक्कत हुई तो सेंसर एक्टिव होकर मैसेज भेजना शुरू कर देगा।

The temporary blackout made it impossible for residents …. The last of the line, this P would never make it past lap. I've had relaxers while pregnant BUT always waited until the 2nd trimester!!! The City of Lost Children relates dreams to creativity, youth, and wonder. Calculate your stamp duty and First Home Buyers Grant. Firefighters in Denver must be at least 21 to apply, but there is no cap on their maximum age. One way to do this is to split the company up into shares, and then sell a portion of these shares on the open market in a process known as an initial public offering, or IPO. Whether all of this activity will translate into sales remains to be seen. Given that staff are occasionally adjusting the Cedar Valley Development Plan now to include some of these factors, it is worthwhile considering reviewing the entire plan in the context of GHG emission implications. A number of these Indian freedom groups associated themselves with the German government during the second world war because the Germans promised them help in gaining freedom from the British. She was born on 10 February in Thessaloniki and was raised there with her brother, Phoebus by their father Vassilis and their mother Chryssoula. And look I think that for us as the Greens, it is important for us to be able to hold seats in the Lower House in our own rights. Stefania, the mother of Carlo, care about us during all time of staying. The standard header, sometimes called a grain platform or platform header, is equipped with a reciprocating knife cutter bar, and features a revolving reel with metal or plastic teeth to cause the cut crop to fall into the head. How would you cope facing the fact The flesh on their hands was tainted with sin? Violin Lesson 4 - How to play a G Major scale and much more! She has provided art work for more than 20 children's books, including Stradbroke Dreaming by writer and Aboriginal activist Oodgeroo Noonuccal, and books by artist and writer Sally Morgan. The Sumerians were the first to describe the power of stones and stated that wearing Agate gave a person special favor with the gods. When Fumito gave any sign that he really cared for Saya to go that far?