एक ओर गाजा के लोग दाने-दाने को मोहताज हैं, वहीं दूसरी ओर हमास के लड़ाके फुल मौज काट रहे हैं। गाजा में लोगों को आटा-पानी लेने के लिए बाहरी मदद पर निर्भर रहना पड़ रहा है, वहीं हमास के विद्रोही भरपेट खाना तो खा ही रहे हैं, जमकर अय्याशी भी कर रहे हैं।
इजरायल के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में हमास की कैद में इजरायल का एक नागरिक है। उसका शरीर पूरी तरह सूख चुका है। बदन पर मांस कम और हड्डियां ज्यादा दिख रही हैं। तस्वीर में एक हाथ दिख रहा है, जो हमास के किसी लड़ाके का है। हाथ देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसका शरीर कितना हष्ट-पुष्ट होगा।
इजरायल ने शेयर की पोस्ट
इजरायल के मंत्रालय ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘एव्यातार डेविड के हाथ देखिए… एक इज़राइली बंधक, जो भूख से मरने की कगार पर है। अब उसे कैद करने वाले हमास विद्रोही का हाथ देखिए – मजबूत, भरपूर खाना खाए हुए, केवल दिखावे के लिए डिब्बा पकड़े हुए। तो गाज़ा में असल में भूखा कौन है?’
मंत्रालय ने एव्यातार डेविड की कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं। एक अन्य तस्वीर में एव्यातार डेविड को दीवार पर कुछ लिखते और हमास के लड़ाकों को खाने के मजे उड़ाते हुए देखा जा सकता है। वहीं एक वीडियो में एव्यातार डेविड गड्ढा खोदते हुए दिख रहा है, जिसमें वह कहता है कि यह गड्ढा उसकी कब्र के लिए है। बता दें कि 2007 में हमास ने गाजा पर अपना पूर्ण प्रभाव स्थापित कर लिया था। इसके बाद से ही इजरायल के साथ उसका संघर्ष जारी है।
अक्टूबर 2023 में गाजा ने इजरायल के एक हिस्से पर हमला कर 1200 से अधिक लोगों की हत्या कर दी थी और 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था। जवाब में इजरायल ने गाजा में किसी भी तरह की सहायता पहुंचने पर पूरी तरह से रोक लगा दी और गाजा में भूखमरी की स्थिति बन गई। कई अंतरराष्ट्रीय और मानवाधिकार संस्थाओं ने इसके लिए इजरायल की निंदा की, लेकिन स्थिति जस की तस रही।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India