Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / सीआरपीएफ के गश्ती दल पर आतंकवादियों के हमले में दो जवान शहीद

सीआरपीएफ के गश्ती दल पर आतंकवादियों के हमले में दो जवान शहीद

(फाइल फोटो)

श्रीनगर 05 अक्टूबर।केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के पम्‍पोर में किंडज़ाल इलाके में सीआरपीएफ के गश्‍ती दल पर आतंकवादियों के हमले में दो जवान शहीद हो गए और तीन अन्य घायल हुए हैं।

सूत्रों ने बताया कि केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 110वीं बटालियन के दल पर आतंकवादी हमला हुआ। इसमें पांच जवान घायल हुए और उन्हें इलाज के लिए 92 बेस अस्पताल पहुंचाया गया। जिनमें से गंभीर रूप से घायल दो जवानों ने दम तोड़ दिया।

हमले के तुरंत बाद इलाके में यातायात रोक दिया गया और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाश अभियान शुरू किया गया।